एक बार की बात है प्रिया नाम की लड़की delhi के कालका जी में रही थी वो बहुत ही खूबसूरत और कमसिन थी । अगर कोई उसे एक बार भी देख ले तो वो उस पे फ़िदा हो जाता था । लड़को की लाइन उसके घर के आगे लगी रहती थी पर वो किसी को भाव नही देती थी । एक दिन jack नाम का लड़का उसकी life में आया और जैसे ही jack ने प्रिया को देखा वो भी दूसरे लड़को की तरह प्रिया पर फ़िदा हो गया । पर jack का प्यार सच्चा था और वो उससे शादी करना चाहता था पर वो एक आम लड़का था जिसके पास न कार थी न पैसा । उसके पास कुछ था तो सिर्फ उसका प्यार और यही प्यार लेकर वो एक दिन प्रिया के पास पहुँचा । प्रिया रेस्टोरेन्ट में खाना खा रही थी । jack वहाँ पहुँचा और घुटनो पर बैठ गया और अपना हाले दिल कह सुनाया ।
ये बात सुन कर प्रिया जोर जोर से हसने लगी और उसे एक जोर दार लात मार के गिरा दिया । और प्रिया बोली तुझ जैसे को तो मेरी कुतिया भी पसन्द न करे । गरीब कहि के भिखारी की औलाद ।
उस दिन प्रिया ने jack को खूब कोशा और वहाँ से चली गई । लोग jack पर जोर जोर से हसने लगे । ये सब सुन कर jack बर्दाश नही कर पाया और सड़क की ओर भागने लगा , तभी सामने से आती बस ने उसे मार दिया और jack मर गया ।
( 2 हफ़्ते बाद । )
प्रिया अपने घर की छत पर खड़ी थी तभी उसने एक लड़के को देखा जो कार से उतर रहा था । उसे देख प्रिया मोहित हो गई और जल्दी से निचे उतर कर उस लड़के को देखने गई पर उसे वो लड़का नजर नही आया ।
एक दिन प्रिया ने फिर उस लड़के को देखा वो एक रेस्टोरेन्ट में खाना खा रहा था । प्रिया फौरन उससे मिलने चली गई । जब प्रिया ने उसे देखा तो देखती रह गई । वो रितिक और जॉन की तरह handsome था । और अमीर भी लग रहा था ।
प्रिया फौरन उसकी टेबल पर बैठ गई और उसकी ओर देखने लगी पर उस लड़के ने कोई ध्यान नही दिया । ये देख प्रिया ने कहा आप कैसे है । लड़के ने फिर कोई ध्यान नही दिया । काफी देर बाद जब प्रिया वही बैठी रही तो उस लड़के ने प्रिया को कहा आप को क्या चाहिए । तो प्रिया शर्मा कर बोली मुझे आप से दोस्ती करनी है । ये सुनते ही लड़का हसने लगा और। कहा तुम जैसी लडकिया मेरे रोज़ चक्कर काटती रहती है तो क्या हर किसी को अपना बना लू ।
ये सुनते ही प्रिया रोने लगी और ये देख कर लड़का उसे चुप कराने लगा । लड़का बोला ठीक है रो मत मै तुसे दोस्ती करूँगा पर तुम्हे मुझसे शादी करनी होगी ।
प्रिया फौरन मान गई और दो दिन बाद प्रिया और उस लड़के ने शादी कर ली ।
शोहाग रात के दिन प्रिया अपने कमरे उस लड़के का इन्तजार कर रही थी और लड़का कमरे में आ गया । प्रिया ने कहा की मै तुमसे बहुत प्यार करती हूँ मुझे कभी छोड़ कर नही जाना । और लाइट बन्द कर दी ।
अगली सुबह जब प्रिया आइने के आगे बाल बना रही थी तो तभी उसका पति उसे पीछे से पकड़ लेता है ।
प्रिया कहती है छोड़ो न ।
तभी प्रिया की नजर आइने पर पड़ती है । उसके पीछे उसके पति की जगह उसे jack नजर आता है ।
उसके शरीर फटा हुआ और आँखे बाहर निकली देख प्रिया चीख पड़ती है ।
तभी उसका पति बोलता है । क्या हुआ प्रिया तुम अब मुझे प्यार नही करती ।।
अब मै तुम्हे कभी नही छोडूंगा ।
No comments:
Post a Comment