-->

आलिया भट्ट की 10  तस्वीरें, जिनमें वो लग रही है एकदम क्यूट ।




ज़रा सोचिये, जब आलिया भट्ट इस उम्र में इतनी क्यूट दिखती हैं, तो बचपन में कितनी क्यूट लगती होंगी. अब सोचना कैसा, खुद देख ही लीजिए क्योंकि यहां सभी सबूत है कि 'पटाखा गुड्डी' बचपन में भी कितनी प्यारी लगती थी.
वैसे तो आपने आलिया की बहुत सी तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन यहां पर आपको उनकी बचपन की उन तस्वीरों को दिखा रहे हैं, जिन्हें आज तक किसी ने नहीं देखा होगा.
1. अपनी बड़ी बहन शाहीन के साथ ये क्यूटनेस की ओवरलोड, प्यारी सी, गोलू-मोलू सी, गुलगुले की तरह दिखने वाली बच्ची आलिया भट्ट ही हैं जनाब.

2. ये तस्वीर उस समय की है, जब आलिया अपने परिवार के साथ समुद्र तट पर पिकनिक के लिए बचपन में गई थी. आप देख सकते हैं कि आलिया कैसे कैमरे के सामने पोज़ दे रही हैं.

3. अब ये क्यूट सी तस्वीर तो लाखों में एक है. इस दुर्लभ तस्वीर में आलिया अपनी मां सोनी राजदान के साथ दिख रही हैं. यह तस्वीर बताती है कि आखिर आलिया में इतनी सुंदरता आई कहां से?

4. गुड लुक्स तो जैसे भट्ट परिवार को विरासत में मिली है. इस फोटो में आलिया अपनी बड़ी बहन और मशहूर अभिनेत्री पूजा भट्ट के साथ नज़र आ रही हैं. अब पता चला इनकी खूबसूरती का राज!

5. यहां हमें उनके बचपन की एक फोटो हाथ लगी है. जब वे सिर्फ़ एक स्कूल जाने वाली बच्ची थीं. इस फोटो से सच में आपकी नज़र नहीं हटेगी. इस फोटो को देखने से ही लगता है कि वे बचपन में काफी चुलबुली और शरारती रही होंगी.

6. जनाब सबसे धांसू फोटो तो अब आई है. इनके बचपन की इस फोटो को देखकर आपको भी यही लगेगा कि उन्होंने 'उड़ता पंजाब' फ़िल्म की तैयारी बचपन में ही कर ली थी. क्या फ़िल्म निर्माता को पता था कि बचपन से ही आलिया पगड़ी पहन कर अपने भविष्य की फ़िल्म की तैयारी कर रही हैं?

7. इस फोटो को गौर से देखिये और दिल पर हाथ रख कर कहिये कि क्या आपने आलिया की इस क्यूट सी तस्वीर में दिखने वाली बच्ची से भी अधिक क्यूट बच्चे को देखा है?

इसमें आप आलिया को खाना खाते और घुमते हुए देख सकते है ।

सल्लू भाई जान के साथ ।
 कुछ मोटी सी । पर एक दम sweet

No comments:

Post a Comment